BEd Deled Important Update: बिहार में बीएड तथा DELED प्रशिक्षिओं देनी होगी 100 प्रतिशत उपस्थिति, अन्यथा होगी कठिन कार्यवाही

BEd Deled Important Update: बिहार में बीएड तथा DELED प्रशिक्षिओं देनी होगी 100 प्रतिशत उपस्थिति, अन्यथा होगी कठिन कार्यवाही। अगर आप देश में भावी शिक्षक बनने के रास्ते पर हैं तो अपने देखा होगा की पिछले 2 महीने से भावी शिक्षकों के लिए कोई न कोई समस्या जन्म ले रही है। ऐसी ही एक और समस्या बीएड तथा बीटीसी वालों के लिए हो गई है।

आपको बता दें कि बिहार में समस्त शिक्षण संस्थानों ने अभ्यर्थियों के लिए अनुपस्थिति को अमान्य कर दिया है। कोई भी प्रशिक्षु अब कोई भी क्लास मिस नहीं कर सकता तथा रोजाना स्कूल में उपस्थिति भी अनिवार्य होनी चाहिए। यह फैसला निदेशालय द्वारा पारित किया गया है।

BEd DELED 100% Attendence in Bihar

जैसा कि आपको पता होगा कि हाल ही में बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की गई शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था। जिसमे देश के तमाम राज्यों के अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। अब उसके तुरंत बाद ही बीएड तथा बीटीसी में आने वाले प्रशिक्षुओं के लिए कड़ा नियम बना दिया गया।

आपको बताते चलें कि निदेशक सज्जन आर ने समस्त संस्थाओं को पत्र लिखकर बताया कि अब से प्रशिक्षुओं की उपस्थिति 100% अनिवार्य की जाए। यह भी जानकारी होनी चाहिए की इससे पहले सत्र में उपस्थिति 85% थी जिसे अब 100% कर दिया गया है।

नियमों का उल्लंघन करने पर मिलेगी कठोर सजा (BEd Deled Important Update)

निदेशक द्वारा समस्त संस्थाओं के प्राचार्यों को लिखा गया कि इस नियम को जल्द से जल्द लागू करना आपकी जिम्मेदारी है। आपको यह भी मुख्य रूप से बता दें कि यदि कोई अनुपस्थित होता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।

निदेशालय द्वारा यह कदम राज्य के शिक्षा को उच्च स्तर प्रदान करने के मकसद से उठाया गया है। ताकि भविष्य में बिहार को अच्छे शिक्षकों का मार्गदर्शन मिल सके। आपको बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग बहुत जल्द एक और बड़ी भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित करने वाला है।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

x