BEd vs BTC Supreme Court: बीएड अभ्यर्थियों के सामने बदलेगा सुप्रीम कोर्ट का फैसला, बीएड डिग्रीधारी प्राथमिक के लिए योग्य

BEd vs BTC Supreme Court: जैसा कि आपको पता है कुछ समय पहले देश के सुप्रीम कोर्ट ने बीएड vs बीटीसी से संबंधित अपना निर्णय सुनाया था जिसमें यह कहा था कि अब से प्राइमरी स्कूल यानी की कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के कक्षाओं में बीएड अभ्यर्थी शामिल नहीं हो सकते और शिक्षक नहीं बन सकते। किन्तु यह फैसला आने से आज तक बीएड अभ्यर्थियों का गुस्सा शान्त नहीं हुआ है। और आये दिन उनके समर्थन में धरना प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं। इसी सम्बन्ध में आज की यह रिपोर्ट है जिसमें कुछ आवश्यक जानकारी प्राप्त हुई है।

बीएड अभ्यर्थियों ने नकारा सुप्रीम कोर्ट का फैसला

देश भर के बीएड अभ्यर्थियों ने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को नकार दिया की प्राइमरी कक्षाओं के लिए सिर्फ बीटीसी अभ्यर्थी हो शामिल हो सकते है। उनका कहना है कि नौकरी हर किसी के लिए बराबर महत्वपूर्ण है, हर कोई रोजगार चाहता है और पैसा कमाना चाहता है। परंतु इस तरह से बीएड को प्राइमरी भर्ती प्रक्रिया से बाहर कर देने का अर्थ है, बीएड कर चुके अभ्यर्थी और बीएड कर रहे अभ्यर्थियों के लिए पूरे दो साल बर्बाद होना।

बड़ा आंदोलन शुरू होने की संभावना

बीएड और बीटीसी के संदर्भ में काफी दिनो से चल रहे चर्चे कि प्राइमरी कक्षाओं के लिए सिर्फ बीटीसी अभ्यर्थी होंगे शामिल या बीएड भी हो सकते है। और उस पर से सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया की बीएड अभ्यर्थी बाहर कर दिए गए है। इस पर यह सुनने को आ रहा है की नाखुश लाखों बीएड अभ्यर्थी एक बड़ा आंदोलन शुरू कर सकते है जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट का फैसला बदल भी सकता है।

बीएड के हित में आ सकता है सुप्रीम कोर्ट का फैसला

जैसा कि सुनने में आ रहा है लाखों बीएड अभ्यर्थी एक बड़ा आन्दोलन शुरू कर सकते है क्योंकि वह सुप्रीम कोर्ट के फैसले से सहमत नही है। जिसके बाद कुछ जगह सुनने को मिल रहा है कि पुनर्विचार व जांचकर सुप्रीम कोर्ट अपना निर्णय बदल सकता है। और बीएड अभ्यर्थियों के पक्ष में फैसला सुना सकता है। अगर मैं अपना विचार दूँ तो यह सिर्फ काल्पनिक हो सकता है इसमें सत्यता नहीं दिख रही है।

आपको क्या लगता है- सुप्रीम कोर्ट बदलेगा अपना फैसला? कमेंट करके अपनी राय जरूर बताएं। हमारे व्हाट्सएप चैनल से जरूर जुड़े जिससे कि सरकार से जुड़ी सारे नए अपडेट्स आप तक सही समय पर पहुंच सकें।

6 thoughts on “BEd vs BTC Supreme Court: बीएड अभ्यर्थियों के सामने बदलेगा सुप्रीम कोर्ट का फैसला, बीएड डिग्रीधारी प्राथमिक के लिए योग्य”

  1. Suprim court ko b.ed. kr chuke students pr bhi focus krna chahiye..badlao hona chahiye.
    Or kvs me jo prt me pass h unko bhi is vacancy me mauka milna chahiye .kyo ki ho skta h kuch students k pas ye last chance ho ..unki jivika ka yhi rasta ho..kvs ke prt me b.ed wala ka chance hona chahiye .

    Reply
  2. सुप्रीम कोर्ट को भविष्य लक्ष्य डिसिशन लेनी चाहिए और पीछे के डेट से जो भी b.Ed कर चुके हैं उन्हें मौका देनी चाहिए।

    Reply
  3. Kya bed kar chuke student is kaabil nahi hai ki wo chote baccho ko nahi padha sakte sabhi ko ye adhikar hai sarkar sirf anyay hi kar Rahi hai inhe bhi jarur mauka milna chahiye

    Reply
  4. बीएड डिग्री धारकों को प्राथमिक शिक्षक बनने के लिए मोका देना चाहिए

    Reply
  5. हम बीएड वालों को बस यूज किया जा रहा जैसा लग रहा बीएड कोई पढ़ाई ही नही अरे इससे पहले bed bisist btc online btc sabko kyu नौकरी दिए सबको हटाओ जो जितने पहले से bed hai Jo । एशा नही हो सकता है सरकार के अंग है कोर्ट जैसा बोलेगा ओ वैसे ही करेंगे ।।

    Reply

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

x