बिहार शिक्षक भर्ती 2.0: NIOS से DELED करने वालों के लिए खुशखबरी, सुप्रीम कोर्ट के फैसले को चुनौती

Bihar Teacher Recruitment for NIOS बिहार शिक्षक भर्ती 2.0: NIOS से DELED करने वालों के लिए खुशखबरी, सुप्रीम कोर्ट के फैसले को चुनौती। शिक्षक भर्ती परीक्षा बिहार में दूसरे चरण के लिए आयोजित होने वाली है। जिसके लिए सभी अभ्यर्थियों ने कमर कस ली है। लेकिन आपको यह जानकारी देते चलें कि कुछ ही दिनों पहले सुप्रीम कोर्ट ने NIOS से प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों के लिए एक फैसला सुनाया था।

उस फैसले में बताया गया था कि कोई भी 18 माह का deled किया हुआ अभ्यर्थी 2 वर्षीय deled की बराबर नहीं हो सकता। चूँकि NIOS से DELED करने वाले अभ्यर्थियों ने भी बिहार लोक सेवा आयोग की शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण में आवेदन किया है। अतः यह खबर उनके लिए किसी सदमे से कम नहीं थी।

NIOS DELED वाले बिहार शिक्षक भर्ती में मान्य

जहाँ सुप्रीम कोर्ट का फैसला NIOS अभ्यर्थियों को परीक्षा से बाहर करने का था तो वहीँ एक खबर के मुताबिक अब ऐसे अभ्यर्थियों को बिहार की इस शिक्षक भर्ती परीक्षा में मौका दिया जायेगा। किन्तु उनके लिए कुछ नियमों को निर्धारित किया जायेगा। जो उन नियमों के अंदर आता होगा वही शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल हो सकता है।

अब क्या होंगे NIOS के लिए सभी नियम उनके बारे में तो फिलहाल कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल पायी है। किन्तु एक रिपोर्ट आयी है जिसमें कहा गया है कि NIOS से 2017 से पहले DELED करने वाले अभ्यर्थियों को ही इस भर्ती परीक्षा में योग्य माना जायेगा। इसके अतिरिक्त कोई भी शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण में योग नहीं होंगे।

28 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया था फैसला

आपको हमने पिछली अपडेट में इसके बारे में पूरी जानकारी प्रदान कर रखी है किन्तु यदि आप पहली बार आये हैं तो आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 28 नवंबर की सुनवाई में NIOS को लेकर एक फैसला सुनाया था। सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि NIOS से 18 माह में DELED करने वालों को 2 वर्षीया DELED से तुलना नहीं हो सकती।

अतः ऐसे किसी भी अभ्यर्थी को शिक्षक भर्ती में शामिल नहीं किया जायेगा जिन्होंने 2 वर्ष से कम DELED कोर्स किया है। किन्तु सुप्रीम कोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए BPSC द्वारा यह फैसला लिया गया है। अब देखना होगा आगामी समय में इस योजना पर क्या असर पड़ता है। क्या सुप्रीम कोर्ट को चुनौती देना सही है अथवा उसका भुगतान अभ्यर्थियों को करना होगा। अपडेट के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़े रहें।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

x