BPSC TRE 2.0: बिहार शिक्षक भर्ती 2.0 का कार्यक्रम जारी, बीएड अभ्यर्थियों की सीधी भर्ती के लिए आयोग द्वारा आधिकारिक नोटिस जारी

BPSC TRE 2.0: बिहार शिक्षक भर्ती 2.0 का कार्यक्रम जारी, बीएड अभ्यर्थियों की सीधी भर्ती के लिए आयोग द्वारा आधिकारिक नोटिस जारी। सरकारी मास्टर बनने के लिए देश के हर राज्यों में लाखों युवा पूरी ताकत के साथ तैयारियों में जुटे हैं। तो वहीँ सभी के लिए बिहार सरकार ने एक बड़ी भर्ती का तोहफा भी दिया है।

लेकिन आपको बताते चलें कि अब बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा एक और बड़ी भर्ती की घोषणा कर दी है। बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर 27 अक्टूबर को एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसमें बिहार शिक्षा भर्ती के फेज 2 भर्ती के लिए तिथियों की घोषणा की गयी है। जिसकी जानकारी आपको यहाँ मिलने वाली है।

बिहार शिक्षक भर्ती 2.0 का कार्यक्रम जारी (BPSC TRE 2.0)

बिहार शिक्षक भर्ती के फेज 2 की बात करने से पहले आपको बता दें कि अभी कुछ समय पहले की बीपीएससी द्वारा प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए करीब 80 हज़ार खली पदों पर भर्ती परीक्षा कराई थी जिसकी काउंसलिंग की प्रक्रिया जारी है। आपको पता होगा बिहार सरकार द्वारा यह भी घोषणा की गयी थी कि इस प्राथमिक के बाद ही एक उच्च प्राथमिक के लिए भर्ती आएगी।bpsc notice

अतः उनके कहे अनुसार BPSC द्वारा इसकी पुष्टि के तौर पर नोटिस जारी हो चुका है। आपको बता दें कि यह भर्ती का आवेदन 3 नवम्बर से 14 तक शुरू की जा सकती है। इस आवेदन में न सिर्फ उच्च प्राथमिक बल्कि माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकेंगे। क्योंकि ये भर्ती 6-8, 9-11 तथा 11-12 कक्षाओं के शिक्षकों के लिए भी होंगी।

बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा फेज 2 में कुल कितने पदों पर होगी नियुक्ति

बीपीएससी द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस में इस बात पर कोई भी बिंदु नहीं बताया गया है कि आगामी भर्ती में कुल कितने पद होंगे। किन्तु आवेदन की शुरुआत होने तक इस बात का खुलासा कर दिया जायेगा। हालाँकि बिहार लोक सेवा आयोग को चाहिए था की इसी नोटिस से साथ कुल पदों की भी घोषणा कर दिया जाता। किन्तु चिंता की कोई बात नहीं है यदि आप जूनियर शिक्षक भर्ती में शामिल होना चाहते हैं तो आपके लिए यह बहुत बड़ी खुशखबरी है।

बीएड अभ्यर्थी सीधे होंगे शामिल

जहाँ सुप्रीम कोर्ट ने प्राथमिक शिक्षक भर्ती से बीएड को अयोग्य घोषित करते हुए बाहर कर दिया था। तो वहीं इस बिहार की जूनियर शिक्षक भर्ती के लिए बीएड वालों को बिना किसी चिंता के आवेदन करने तथा नियुक्ति पाने का सुनहरा मौका होगा। हालाँकि जूनियर भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों के पास CTET/ BTET का Junior Level का एग्जाम क्वालीफाई होना चाहिए।

आपको यह भी बता दें कि इस भर्ती में भी प्राथमिक की ही तरह अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों को आवेदन करने का पूरा मौका दिया जायेगा। किन्तु इतना धटन रहे कि यदि आप अन्य राज्य से आवेदन करते हैं तो आपकी गणना सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों में की जाएगी। आपको General Cut Off पर नियुक्ति मिलेगी।

BPSC TRE 2.0 Tentative Date Sheet

बिहार शिक्षक भर्ती फेज 2 के कार्यक्रम को संभावित रूप में जारी कर दिया गया है। आयोग की आधिकारिक नोटिस में यह बताया गया कि इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 3 नवंबर 2023 से शुरू होकर 14 नवंबर 2023 होना संभावित है। इसके साथ ही आयोग ने इस भर्ती परीक्षा की भी सम्भावित तिथियों की घोषणा की है जोकि 7 दिसंबर 2023 से 10 दिसंबर 2023 तक कराई जा सकती है। आपको बता दें इन तिथियों में बदलाव भी किया जा सकता है।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

x