CTET 2023 Important Notice: अगर पहली बार देने जा रहें हैं CTET परीक्षा, तो इन बातों का रखें ध्यान

CTET 2023 Important Notice: केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 जोकि 20 अगस्त को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में अब मात्रा दो दिन का समय रह गया है। सीटेट देने जा रहे सभी अभ्यर्थियों के लिए आज हम कुछ जरूरी बातें जानेंगे। जोकि परीक्षा के कुछ समय पहले जानना आवश्यक है। और जो लोग पहली बार CTET EXAM देने जा रहे हैं उनके लिए तो यह जानकारी बहुत खास होने वाली है। तो कृपया इस पोस्ट को पूरा ध्यान से पढ़ें।

CTET परीक्षा में बैठने से पहले इन बातों का रखें ध्यान (CTET 2023 Important Notice)

भावी शिक्षक बनने का सपना लिए सभी परीक्षार्थी 20 अगस्त को अपनी अपनी किस्मत आजमाएंगे। आप सभी को बिना विचलित हुए परीक्षा देनी है क्योंकि अब आपके और हमारी जीत की बारी है। अब हमारा एकमात्र लक्ष्य होना चाहिए। CTET परीक्षा के लिए कुछ खास बातें जो आपको जाननी चाहिए।

Previous Year Paper

सबसे पहले आपको ध्यान से विगत वर्षों में हुई सीटेट परीक्षा के प्रश्नों को ज्यादा से ज्यादा हल करना है। क्योंकि अधिकतर सीटेट परीक्षा में एक ही पैटर्न पर प्रश्न पूछे जाने की संभावना बन जाती है।

Short Tricks

केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा सीटीईटी के लिए कई प्रकार की ट्रिक्स भी हैं जो बहुत ही कारगर हैं। आपको इन ट्रिक को समझना है। ध्यान यहां बात समझने की हो रही याद करने की नहीं। समझने से आप प्रश्नों के अनुसार ट्रिक का इस्तेमाल कर सकते हैं।

पढ़ा हुआ Revise करें

परीक्षा में बचे कुछ दिनों के लिए चाहिए कि आप कुछ नया न पढ़ें। बल्कि आपने जो पढ़ा है उसे ही Revise करें। ताकि आपको Remind हो जाए और प्रश्न देखते ही उत्तर दिख जाए।

Timing पर विशेष ध्यान

किसी भी परीक्षा में सफल होने के लिए समयबद्धता बहुत ही आवश्यक पहलू है। अतः आप सीटीईटी में मिलने वाले समय के अनुसार अपनी Practice करें। ताकि परीक्षा कक्ष में समय के अंदर आप अपना पेपर पूरा कर लें।

खुद पर रखें कंट्रोल

दोस्तों यह एक अहम पहलू है। क्योंकि सीटेट में पेडागॉजी से आने वाले प्रश्नों के उत्तरों में एक जैसा उत्तर दिखता है। अतः खुद पर नियंत्रण रख कर प्रश्नों का उत्तर चुनें। अन्यथा आपका समय और नंबर दोनो जायेगा।

नोट: उम्मीद है यह जानकारी आपके लिए सहायक साबित होगी। यहां बताई गई बातों से आप कितना सहमत हैं कॉमेंट करके जरूर बताएं।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

x