CTET Application Cancel: तकनीकी गड़बड़ी के चलते रद्द हुई सीटेट की आवेदन प्रक्रिया, आवेदन की नयी तिथि को लेकर बोर्ड ने दी जानकारी

CTET Application Cancel: तकनीकी गड़बड़ी के चलते रद्द हुई सीटेट की आवेदन प्रक्रिया, आवेदन की नयी तिथि को लेकर बोर्ड ने दी जानकारी। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के दूसरे चरण के आवेदन की प्रक्रिया कार्यरत है। किन्तु इसके आवेदन प्रक्रिया में आने वाली समस्याओं के चलते बोर्ड द्वारा बड़ा कदम उठाया गया है। जिसके बाद काफी अभ्यर्थियों की समस्याओं का अंत हो गया है। क्या है CTET के आवेदन को लेकर ताजा अपडेट आज के इस पोस्ट में विस्तार से जानेंगे।

जैसा कि आपको पता होगा कि सीटेट का एग्जाम प्रतिवर्ष दो चरणों में आयोजित किया जाता है। वर्ष 2023 के प्रथम चरण का आयोजन 20 अगस्त 2023 को हो चुका है तो वहीं दूसरे चरण के लिए अभी आवेदन प्रक्रिया चल रही है। आवेदन प्रक्रिया के बीच में ही केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा अभ्यर्थियों को खुशखबरी दे दी गयी है।

सीटेट आवेदन प्रक्रिया में टेक्निकल गड़बड़ी के चलते बोर्ड का फैसला

केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के दूसरे चरण का आयोजन जनवरी 2024 में किया जायेगा जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गोई है। आपको बताते चलें कि सीटेट दूसरे चरण की आवेदन प्रक्रिया 3 नवंबर 2023 से 24 नवंबर 2023 तक निर्धारित की गयी थी किन्तु आवेदन में आने वाली गड़बड़ी के चलते बोर्ड ने आवेदन तिथियों को आगे बढ़ाने का फैसला लिया है।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई द्वारा इस परीक्षा का आयोजन कराया जाता है। अतः सीटेट की जो आवेदन की अंतिम बढ़ाई गयी है वह सीबीएसई बार्ड द्वारा ही बढ़ाई गयी है। आपको बता दें पहले इसके आवेदन की अंतिम तिथि 24 नवंबर थी किन्तु अभ्यर्थियों को बड़ी मात्रा में आवेदन करने की वजह से टेक्निकल एरर की समस्या आ रही है। इस वजह से बोर्ड ने अंतिम तिथि बढ़ाकर 1 दिसम्बर कर दिया था।

CTET December 2023 Exam सम्बन्धी जानकारी

सीटेट अर्थात केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 के दूसरे चरण के परीक्षा तिथि सम्बंधित जानकारी की बात करें तो आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही इसकी परीक्षा तिथि की भी घोषणा कर दी गयी थी। यदि आपको नहीं पता तो हम आपको बता दें कि सीटेट दिसंबर 2023 की परीक्षा अगले साल 21 जनवरी 2024 को निर्धारित की गयी है।

प्रथम चरण जोकि 20 अगस्त को संपन्न हुआ जिसके बाद से यह अपडेट सुनने को मिल रही थी जिसमें यह कहा जा रहा था कि हो सकता है सीबीएसई बोर्ड इस बाद परीक्षा पैटर्न तथा अन्य नियमों में कुछ बदलाव के साथ सीटेट परीक्षा संपन्न कराये। किन्तु ऐसे कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिला है। जनवरी की सीटेट परीक्षा पुराने पैटर्न तथा ऑफलाइन मोड में ही आयोजित की जाएगी।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

x