CTET Admit Card 2024: सीटेट एडमिट कार्ड जारी होने से पहले अभ्यर्थियों को बोर्ड का निर्देश, निर्देश न मानने वालों को लग चुका है तगड़ा झटका

CTET Admit Card 2024: जैसा कि आपको पता होगा कि केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई आयोजन करने जा रहा है सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी कि CTET का। यह उनके लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है जो सरकारी स्कूलों के शिक्षक बनने के इच्छुक हैं। ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने 1 दिसंबर 2023 तक आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लिया है वह 21st जनवरी 2024 में होने वाले परीक्षा में भाग ले पाएंगे।

CTET Admit Card 2024 से सम्बंधित पूरी जानकारी

CTET Exam 2024 ऑफलाइन माध्यम से कराई जाएगी। अभ्यर्थियों को पेन और OMR शीट्स का उपयोग करके परीक्षा देना होगा। सीटीईटी 2024 के प्रवेश पत्र की बात करें तो इसका प्रवेश पत्र दो चरणों में जारी किया जाएगा जिसके पहले चरण में परीक्षा का शहर मेंशन किया जाएगा तथा दूसरे चरण में एग्जाम सेंटर लिखा होगा कि उसे उस सिटी के कौन से सेंटर पर एग्जाम देना है।

प्रवेश पत्र के पहले चरण में अभ्यर्थियों को एग्जाम सिटी परीक्षा के कुछ दिन पहले एडवांस में बता दिया जाएगा जिससे कि अभ्यर्थी अपना जगह देख ले और तिथि पर सही समय से पहुंच जाएं। तथा प्रवेश पत्र का दूसरा चरण परीक्षा से ठीक 2 दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर प्रकाशित कर दिया जाएगा जिसका हार्ड कॉपी लेकर अभ्यर्थी को सेंटर पहुंचना रहेगा।

सीटेट प्रवेश पत्र की ध्यान रखने योग्य कुछ महत्वपूर्ण बातें

  1. सभी अभ्यर्थी जो सरकारी स्कूलों के शिक्षक बनने के इच्छुक हैं और 1 दिसंबर 2023 तक आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लिया है वह 21 जनवरी 2024 के शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
  2. अभ्यर्थियों के सीटीईटी 2024 का प्रवेश पत्र परीक्षा के ठीक 2 दिन पहले अपने आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर प्रकाशित कर दी जाएगी जिसे वह अपने एप्लीकेशन आईडी और पासवर्ड के द्वारा डाउनलोड कर सकेंगे।
  3. अगर अभ्यर्थियों को अपने प्रवेश पत्र में किसी भी प्रकार की त्रुटि दिखाई देती है तो वह उसे उचित आधिकारिक तौर से बात करके ठीक भी करवा सकते हैं और अगर सब कुछ ठीक रहता है तो वह डाउनलोड करवा सकते हैं।
  4. Ctet परीक्षा 2024 ऑफलाइन माध्यम से होगा यानी कि केंद्र पर जाकर पेन और OMR शीट्स का उपयोग करके देना होगा। OMR शीट को ध्यानपूर्वक भरें ताकि कोई गलती नहीं हो।

CTET जनवरी 2024 तिथियाँ

  • आवेदन शुरू होने की तिथि – 3 नवंबर, 2023
  • आवेदन की अंतिम तिथि – 1 दिसंबर, 2023
  • प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि – 18 जनवरी, 2024 (सम्भावित)
  • परीक्षा तिथि – 21 जनवरी, 2024
  • परिणाम जारी होने की तिथि – फरवरी, 2023 (अनुमानित)

CTET प्रवेश पत्र कैसे डाउनलोड करें

1. सबसे पहले ctet के आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।

2. वेबसाइट खुलते ही सीबीएसई ctet प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिंक को दबाएं।

3. लिंक दबाते ही एक नया पेज खुल के आयेगा जिसमे अपने लॉगिन डिटेल्स को भरना होगा।

4. डिटेल्स भरते ही आपका प्रवेश पत्र खुल के आ जायेगा। डाउनलोड करने से पहले कृपया अपने डिटेल्स को सही तरीके से जांच लें कि कहीं त्रुटि तो नहीं है।

5. CTET प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लें और एग्जामिनेशन सेंटर ले जाना बिलकुल न भूलें।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

x