CTET Calculation Result 2024: अभ्यर्थियों के सामने झुका सीबीएसई बोर्ड, जनवरी का रिजल्ट पुनः जारी करने के लिए 25 मार्च से पहले करें आवेदन

CTET Calculation Result 2024: अभ्यर्थियों के सामने झुका सीबीएसई बोर्ड, जनवरी का रिजल्ट पुनः जारी करने के लिए 25 मार्च से पहले करें आवेदन। सीटेट जनवरी 2024 का परीक्षा परिणाम 15 फ़रवरी को आधिकारिक तौर पर जारी कर दिया गया था। जिसके बाद काफ़ी अभ्यर्थियों को रिजल्ट में दिये गये नंबरों से दिक़्क़त थी।

इसके लिए सभी अभ्यर्थी पुनः रिजल्ट जारी करने की माँग कर रहे थे। किंतु कोई आधिकारिक सूचना ऐसी नहीं मिल रही थी जिसके माध्यम से आपको कहा जाए कि रिजल्ट पुनः जारी होगा। लेकिन आज बहुत बड़ी आधिकारिक खबर जोकि सीबीएसई बोर्ड द्वारा जारी की गई है वह सीटेट रिजल्ट के संबंध में है।

CTET Calculation Result Sheet के बारे में जानकारी

आपको बता दें कि बोर्ड ने सीटेट अभ्यर्थियों के लिए सूचना जारी की है। जिसमें कहा गया है कि जो अभ्यर्थी रिजल्ट से संतुष्ट नहीं वे अपना कैलकुलेशन शीट देख सकते हैं। इसके लिए उन सभी को 25 मार्च तक आवेदन करना होगा जिन्हें आरटीआई के साथ अपने कैलकुलेशन शीट भी चेक करनी है।

आपको बताते चलें आरटीआई के बाद ओएमआर शीट अभ्यर्थियों को भेजी जाती है लेकिन कैलकुलेशन शीट भी बोर्ड देने को तैयार है। किंतु इसके लिये प्रत्येक आवेदन के साथ 500 रुपये का आवेदन शुल्क लिया जाएगा। इसके बाद ओएमआर प्रति के साथ कैलकुलेशन शीट भी आपके घर भेज दी जायेगी। आपको यह भी बता दें कि आपकी ओएमआर तथा कैलकुलेशन शीट आपके अलावा किसी को भी नहीं दी जा सकती। इसलिए इसे आप ही प्राप्त करें।

CTET Calculation Sheet के लिए आवेदन की जानकारी

सबसे पहले आपको बता दें यह प्रक्रिया पूरी तरह से ऑफलाइन माध्यम से होगी। इसके लिए आपको 500 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट बनवाना पड़ेगा। बताते चलें यह डिमांड ड्राफ्ट किसी भी शेड्यूल बैंक द्वारा जारी होना चाहिए जोकि दिल्ली में सचिव, सीबीएसई के फ़ेवर में देय होगा। जब आप डीडी बनवा लें तो उसके पीछे नाम और रोल नंबर का उल्लेख भी कर दें।

उम्मीदवार को आवेदन करते समय अपनी पूरी जानकारी जैसे नाम, रोल नंबर तथा अपना पता ध्यानपूर्वक भरना होगा। इसके बाद आपको बैंक ड्राफ्ट के साथ निदेशक, सीटीईटी के नाम से आवेदन को स्पीड पोस्ट के माध्यम से सीटीईटी यूनिट, सीबीएसई, पीएस 1-2, आईपी एक्सटेंशन, पटपड़गंज, दिल्ली – 110092 के पते पर भेज देना होगा।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

x