CTET SAMAVESHI SHIKSHA: सीटेट में समावेशी शिक्षा से आने वाले महत्त्वपूर्ण प्रश्न, खाली न बैठो तैयारी कर लो

CTET SAMAVESHI SHIKSHA: केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के पैटर्न के आधार पर हम आपको 10-10 प्रश्नों के साथ पोस्ट प्रदान कर रहे हैं। ज़ाहिर सी बात है कि सिर्फ 10 या 15 प्रश्नों से किसी भी परीक्षा को पास नहीं किया जा सकता है। लेकिन आपको बता दें कि आपको अपनी तैयारी खुद से करनी है। यहाँ आपको ऐसे प्रश्न प्रदान किये जाते हैं जिसकी उम्मीद होती है कि परीक्षा में आ सकते हैं। इन प्रश्नो का फायदा यह भी होगा कि यदि आपने अपनी तैयारी बढियाँ से कर रहे हैं तो आपको इन प्रश्नों के उत्तर देने से रिवीजन हो जायेगा।

समावेशी शिक्षा (CTET SAMAVESHI SHIKSHA)

आज का यह पोस्ट जिस टॉपिक पर है उसके बारे में तो आपको पता ही चल गया होगा। आज आपको समावेशी शिक्षा के ऊपर कुछ प्रश्नों को हल कराया जायेगा। जैसा कि अपने पढ़ा होगा कि वर्तमान शिक्षा जिस निर्धारित कार्यों को पूर्ण कर रही है वह समावेशी शिक्षा के अनुसार ही हो रहा है।

समावेशी शिक्षा में सभी विद्यार्थियों को एक समान शिक्षा का अधिकार होता है चाहे वह किसी अमीर के घर का हो या किसी गरीब के घर का। सभी को एक क्लास में एक समान शिक्षा दी जाएगी। इसी से सम्बंधित प्रश्नों को आपके समक्ष रख रहा हूँ। देखिये और उत्तर दीजिये साथ ही ऊपर क्विज को भी खेलिए।

प्रश्न: निर्देशन प्रक्रिया का उद्देश्य होता है-

  • (a) व्यक्तित्व का विकास
  • (b) समाजीकरण
  • (c) नागरिकता का विकास
  • (d) इन सभी

उत्तर: D

प्रश्न: अभिक्रमित अनुदेशन की विशेषता होती है—

  • (a) पाठ्यवस्तु को छोटे-छोटे पदों में प्रस्तुत करना
  • (b) सही अनुक्रियाओं को पुनर्बलन देना
  • (c) छात्रों को अपनी गति से सीखने का अवसर देना
  • (d) उपरोक्त सभी

उत्तर: C

Read More- CTET के यह 10 Quiz हो सकते हैं बादशाह, अंकों को बढ़ाने के लिए खेलें क्विज।

प्रश्न: ब्रेल लिपि का विकास किया-

  • (a) क्रिक ने
  • (b) लुइस ने
  • (c) इटाई ने
  • (d) बर्ट ने

उत्तर: B

प्रश्न: विशिष्ट शिक्षा के प्रवर्तक थे-

  • (a) लुइस
  • (b) थाम्सन
  • (c) क्रिक
  • (d) इटार्ड

उत्तर: D

प्रश्न: सामाजिक अध्ययन शिक्षण में सह-सम्बन्ध की आवश्यकता होती है-

  • (a) बोधगम्यता
  • (b) व्यावहारिकता
  • (c) व्यापकता
  • (d) ये सभी

उत्तर: D

Read More- केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 में पूछे जा सकते हैं यहाँ से प्रश्न। देखें भाग 1, 2, 3

प्रश्न: समायोजन के प्रमुख कारण हैं-

  • (a) स्व:समायोजन
  • (b) सामाजिक समायोजन
  • (c) विकल्प (a) व (b) दोनों
  • (d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: D

प्रश्न: “विद्यालय समाज की आवश्यकता को पूरा करने के लिए एक सामाजिक आविष्कार समझा जाना चाहिए, जो बालकों को विशेष प्रकार शिक्षा प्रदान करते हैं।” यह कथन है-

  • (a) टी०पी० नन
  • (b) ओटावे
  • (c) रॉस
  • (d) जॉन ड्यूवी

उत्तर: B

प्रश्न: निर्देशन की विशेषता है-

  • (a) जीवन में प्रगति करने में सहायक होती है
  • (b) अपने निर्णय स्वयं करने में सक्षम बनाती है
  • (c) बच्चे के भावी जीवन को उज्ज्वल बनाने में सहायक होती है।
  • (d) उपरोक्त सभी

उत्तर: D

Read More- CTET CDP Pedagogy 2023 से बहुत ही महत्त्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह, देखें अभी।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

x