Hero Splendor Plus Sports Edition: मिडिल क्लास के लिए हीरो लाया स्प्लेंडर का स्पोर्ट्स एडिशन, कम कीमत के साथ मिलेगा इलेक्ट्रिक वाला फीचर

Hero Splendor Plus Sports Edition: मिडिल क्लास के लिए हीरो लाया स्प्लेंडर का स्पोर्ट्स एडिशन, कम कीमत के साथ मिलेगा इलेक्ट्रिक वाला फीचर। जैसा कि आपको पता होगा हीरो अभी कई बाईकों को नए रूप से तैयार करके तथा उसको अपडेटेड एडवांस फीचर्स के साथ लॉन्च करने में लगी हुई है। हीरो कंपनी के तरफ से यह सुनने में आ रहा है कि अभी फिर हीरो अपनी एक बाइक के न्यू वर्जन को लॉन्च करने जा रही है।

हीरो ने लॉन्च होने वाले नए बाइक का नाम भी बताया है जोकि होगा स्प्लेंडर प्लस स्पोर्ट्स एडिशन। देखा जाए तो कंपनी ने अभी ज्यादा कुछ तो दुनिया को नहीं बताया है, लेकिन कुछ कुछ ऐसे फीचर्स है जिनके बारे में बता दिया है। आइए जानते है ऐसे ही कुछ बेहतरीन फीचर्स के बारे में-

हीरो स्पलेंडर प्लस स्पोर्ट्स एडिशन की लुक

हीरो की गाड़ियों के लुक की बात करे तो नो डाउट वह जबरदस्त ही होता है। परंतु हीरो कंपनी ने नई गाड़ियों के लुक पे तो ज्यादा काम नहीं किया है। न्यू लॉन्च होने वाली स्पोर्ट्स एडिशन के लुक की बात करे तो इस बाइक में कंपनी ने ज्यादा बदलाव नहीं किया है।

ब्लूटूथ कनेक्टिविटी

स्प्लेंडर प्लस के स्पोर्ट्स एडिशन में सबसे पहले तो हीरो कंपनी ने ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा दी है। जिसका अर्थ है अब कोई भी इंसान कार के जैसे बाइक में भी ब्लूटूथ कनेक्ट कर सकता है और गाने सुन सकता है या कॉल पे बातचीत कर सकता है।

यूएसबी चार्जिंग पोर्ट

दुसरा एडवांस फीचर हीरो कंपनी ने स्प्लेंडर प्लस के स्पोर्ट्स एडिशन में यूएसबी चार्जिंग पोर्ट की दी है। यानी कि इस गाड़ी से आप यूएसबी भी कनेक्ट कर सकते है और अपने फोन को चार्जिंग पे लगा सकते है। दूर की सफर के लिए यह सुविधा अत्यंत फायदेमंद साबित होने वाली है। कार के जैसे अब स्प्लेंडर प्लस की स्पोर्ट्स एडिशन में भी यह फीचर देखने को मिलेगा।

डिजिटल कंसोल तथा रियर टाइम माइलेज रीडआउट

हीरो की इस नई एडवांस फीचर के साथ स्प्लेंडर प्लस के स्पोर्ट्स एडिशन में डिजिटल कंसोल के साथ साथ रियर टाइम माइलेज रीडआउट भी देखने को मिलेगा। वैसे देखा जाए तो कंपनी ने अभी इसके इंजन या माइलेज के बारे में ज्यादा कुछ बताया नही है। हो सकता है अभी कंपनी इस फीचर पे काम कर ही रही है। काम खतम होते ही कंपनी सब डिस्क्लोज भी करेगी और लॉन्च भी करेगी।

हाइड्रोलिक शोक आब्जर्वर

कंपनी अभी स्पोर्ट्स एडिशन बाइक के और भी कई एडवांस फीचर्स के लिए काम कर ही रही है। कंपनी ने बताया है कि एक्सटेक के फ्रंट में टेलिस्कोपिक हाइड्रोलिक शोक आब्जर्वर और रियर की बात करे तो 5 स्टेप एडजस्टेबल हाइड्रोलिक शोक आब्जर्वर है।

रियर ड्रम ब्रेक तथा ट्यूबलेस टायर

हीरो कंपनी ने स्प्लेंडर प्लस के इस स्पोर्ट्स एडिशन में 130 मिमी फ्रंट में तथा रियर ड्रम ब्रेक की भी सुविधा दी है। इन सब एडवांस फीचर्स के साथ इस बाइक में आपको ट्यूबलेस टायर भी देखने को मिलेंगे।

कलर ऑप्शन

स्प्लेडर प्लस की स्पोर्ट्स एडिशन बाईकों में आपको चार कलर ऑप्शन देखने को मिलेंगे जोकि इस प्रकार है टॉरनेडो ग्रे, स्पार्कलिंग बीटा ब्लू, कैनवास ब्लैक, और पर्ल व्हाइट। इन चारो कलर में से जो भी कलर आपको पसंद हो वो आप किसी भी बाइक बाजार से ले सकते है।

Hero Splendor Plus Sports Edition Price

हीरो की इस स्पोर्ट्स बाइक की कीमत का खुलासा अभी फिलहाल नहीं हो पाया है। किन्तु एक अनुमानित कीमत माने तो इसके लिए ग्राहक को 75000 से 80000 तक Ex-Showroom प्राइस देनी पड़ सकती है। यदि ऑन रोड कीमत की बात करें तो प्रत्येक शोरूम में इसकी अलग अलग कीमत देखने को मिल सकती है। इसके लिए आपको अपने नजदीकी आउटलेट पर विजिट करना होगा।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

x