K K Pathak Bihar: इधर यूपी वाले दे रहे थे इस्तीफा, उधर शिक्षा मंत्री के के पाठक ने दी 4 लाख शिक्षकों को बड़ी खुशखबरी, इस्तीफा देकर बुरे फँसे नवनियुक्त शिक्षक

K K Pathak Bihar: इन दिनों बिहार राज्य में शिक्षकों के लिए रोजाना कोई न कोई नई खबर आती ही जा रही है। एक बार फिर शिक्षा विभाग के मंत्री के के पाठक ने दिया बहुत बड़ी खुशखबरी जिससे न केवल शिक्षकों का फायदा होगा बल्कि उनके परिवारजनों के लिए भी अत्यंत फायदे का काम करेगी। बिहार राज्य के जितने भी नियोजित शिक्षक है उनसे अनुरोध है हमारे इस पोस्ट में बने रहे और जाने के के पाठक ने क्या कहा है और कौन से खुशखबरी की बात की जा रही है।

के के पाठक ने दिया खुशखबरी

बिहार राज्य के मंत्री के के पाठक ने कहा है कि नियोजित शिक्षकों को न केवल EPF की सुविधा दी जायेगी बल्कि अब से ESIC की सुविधा भी मिलेगी। अभी तक बिहार राज्य में नियोजित सभी शिक्षकों को EPF की सुविधा मिलती थी जिससे उनको बहुत फायदा मिलता है। परंतु समय के हिसाब से सुविधाएं बढ़ती जा रही है, के के पाठक के तरफ से अब सभी शिक्षकों को ESIC की सुविधा भी मिलेगी यानी कि सोने पे सुहागा वाली बात हो गई।

क्या है इस ESIC का मतलब

ESIC का मतलब है सरकार के तरफ से अब बिहार राज्य के सभी नियोजित शिक्षकों को तथा उनके परिवारजनों को किसी भी तरह की इमरजेंसी हो जैसे कि मेडिकल इमरजेंसी हो या किसी दूसरे प्रकार की इमरजेंसी हो तो सरकार उनके नकद रुपयों की सहायता प्रदान करेगी। इमरजेंसी में हर किसी को रुपयों खास कर नकद रुपयों की सक्त जरूरत होती है इसलिए बिहार राज्य के सरकार ने यह कदम उठाया है और यह सुविधा देने की बात कही है।

ESIC को भेजा पत्र

आइए थोड़ा विस्तार में जाने की आखिर बिहार राज्य के के के पाठक ने ESIC को पत्र में क्या लिखा है। के के पाठक ने पत्र में लिखा है कि बिहार राज्य में नियोजित सभी शिक्षकों और उनके परिवारजनों को ESIC के तहत आपातकालीन समय में आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं के लिए आर्थिक रूप से मदद की जाए। किसी भी तरह की आपातकालीन समस्या हो उसमे आर्थिक रूप से मदद करना मतलब बहुत बड़ी बात हो गई। ये सुविधा देकर के के पाठक ने एक बार फिर जीत लिया सबका दिल।

शिक्षक उठा पाएंगे EPF सहित ESIC का लाभ

बिहार राज्य के मंत्री के के पाठक के इस आदेश के बाद अब बिहार राज्य में जितने भी शिक्षक है तथा उनके परिवारजन है वह EPF के साथ साथ ESIC का भी लाभ उठा सकेंगे। इस तरह की सुविधा के बाद तो उनका सामाजिक जीवन सुरिक्षत होगा ही साथ ही उनका भविष्य भी बेहतर तरीके निर्माण होगा।

जुड़े रहिए हमारे साथ में जहां आपको रोजाना सरकार की योजनाओं और सुविधाओं के बारे में बताया जाता है। और उसपर भी अगर यूपी, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश राज्य से बिलॉन्ग करते है तो और भी अच्छी बात है। इन राज्यों के रोजाना अपडेट्स से जुड़े रहिए और देखिए आपके लिए क्या क्या फायदेमंद है।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

x