PET Exam Cancel 2023: प्रारम्भिक पात्रता परीक्षा पीईटी में हुई ताबड़तोड़ नक़ल, पेट परीक्षा रद्द करने का आदेश जारी

PET Exam Cancel 2023: प्रारम्भिक पात्रता परीक्षा पीईटी में हुई ताबड़तोड़ नक़ल, पेट परीक्षा रद्द करने का आदेश जारी। उत्तर प्रदेश में प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाली प्रारंभिक पात्रता परीक्षा का इस वर्ष का आयोजन 28 व 29 अक्टूबर को प्रदेश के 35 जिलों में 1058 केंद्रों पर होना निर्धारित किया गया था।

जिसमें 28 अक्टूबर की पेट परीक्षा को सुचारु रूप से संपन्न करवाने में कुछ खामियाँ नज़र आयी हैं। जी हाँ आपको बता दें कि पहले दिन की पेट परीक्षा में नकलचियों का गिरोह पकड़ा गया है। यह सॉल्वर गैंग दूसरे की जगह पर बैठकर परीक्षा दे रहा था। आपको बता दें यही नहीं बल्कि इसमें कुछ ऐसे परीक्षार्थी भी शामिल थे जो ब्लूटूथ से नक़ल कर रहे थे।

40 नकलचियों को रंगे हाथ पकड़ा

पेट परीक्षा 2023 के लिए कुल 20,07,500 से अधिक लोगों ने आवेदन किया था। जिसमें पहले दिन की पेट परीक्षा में शामिल होने वालों की कुल संख्या 10,03,768 थी किन्तु पहले दिन कुल 38 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा छोड़ी और 62 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। आपने देखा होगा कि हर साल पेट परीक्षार्थियों की सँख्या कम होती जा रही है।

पहले दिन संपन्न हुई परीक्षा में प्रदेश भर से कुल 38 सॉल्वर तथा 2 परीक्षार्थी को गिरफ्त में लिया गया। ये 40 लोगों में 38 तो ऐसे थे दो दूसरे की जगह परीक्षा देने आये थे बाकी 2 परीक्षार्थी थे जो ब्लूटूथ के माध्यम से परीक्षा कक्ष में नक़ल कर रहे थे। यह मामला तब सामने आया है जब आयोग के प्रवीर कुमार का कहना है कि परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कई AI सॉफ्टवेयर इस्तेमाल किये जा रहे हैं।

केन्द्र व्यवस्थापक तथा सॉफ्टवेयर की मदद से मिली सफलता

प्रदेश के कई जिलों में नकलचियों को पकड़ा गया है। आपको बता दें 28 अक्टूबर की पहले पाली में 20 तथा दूसरी पाली में 18 सॉल्वर को पकड़ा गया है। यह कार्य केंद्र व्यवस्थापक की मदद द्वारा ही संभव हो सका है। आपको बता दें परीक्षा केंद्रों पर आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल भी किया जा रहा है।

जोकि फेस रेकग्नाइजिंग में काफी सहायक है। अतः सॉल्वर को पकड़ने में इसकी भी भूमिका अहम् है क्योंकि इसी के द्वारा फर्जी एडमिट कार्ड लेकर आये सदस्यों को चिन्हित किया गया। जिसके बाद उन्हें धर दबोच लिया गया। आपको बता दें कि कक्ष निरीक्षक द्वारा ही प्रश्नपत्र पहले ही नकलची गिरोह को सौंपा गया था जिसके बाद कक्ष निरीक्षक भी गिरफ्तार किया गया है।

परीक्षा रद्द करने की उठी माँग (PET Exam Cancel 2023)

PET Exam Cancel 2023. प्रदेश के कई परीक्षा केंद्रों के परीक्षार्थियों द्वारा नक़ल की खबर के बाद यह आवाज़ उठायी जा रही है कि इस परीक्षा को रद्द करके पुनः निर्धारित तिथि पर सुचारु तरीके से नकलविहीन परीक्षा संपन्न कराई जाये। हालाँकि इसपर अभी तक कोई भी ऑफिसियल नोटिस जारी नहीं किया गया है। जैसे ही इसपर कोई अपडेट मिलती है। आपको यहीं पर सूचना मिल जाएगी। आपके हिसाब से परीक्षा रद्द होनी चाहिए अथवा नहीं ? कमेंट करके बताइये।

1 thought on “PET Exam Cancel 2023: प्रारम्भिक पात्रता परीक्षा पीईटी में हुई ताबड़तोड़ नक़ल, पेट परीक्षा रद्द करने का आदेश जारी”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

x