PM Jan Samarth Portal in Hindi: मोदी सरकार दे रही घर बैठे 10 लाख रुपये, बेरोजगारी ख़त्म करने के लिए सरकार का अहम कदम

PM Jan Samarth Portal in Hindi: भारत में सरकारी योजनायें हमेशा से भारतीय लोगों के हित में होती हैं। सरकार समय समय पर जनता को नुकसान से बचने तथा कमाई के तरीकों को सोंचने के लिए कहती है। इसके लिए तमाम प्रकार की योजनाए चलायी जाती हैं।

इसी सम्बन्ध में सरकार की एक और योजना इन दिनों काफी चर्चा में हैं। हालाँकि यह योजना 2022 में ही शुरू की गयी थी। इस योजना का नाम है जन समर्थ पोर्टल (Jan Samarth Portal) जोकि जनता को बेरोजगारी से बाहर निकालने का एक तरीका भी हो सकता है।

हमसे जुड़ने के लिए हमारे सोशल हैंडल को फॉलो करें
टेलीग्रामJoin Us
इंस्टाग्रामFollow Us

PM Jan Samarth Portal Kya Hai (What is PM Jan Samarth Portal in Hindi) जन समर्थ पोर्टल क्या है?

जन समर्थ पोर्टल एक डिजिटल पोर्टल है जिसका काम भारत के जरूरतमंदो को लोन की सुविधा उपलब्ध कराना है। इस पोर्टल के जरिये कोई भी व्यक्ति घर बैठे बैंक से लोन प्राप्त कर सकता है। यहाँ से लोन प्राप्त करने के लिए 4 केटेगरी बनायीं गयी है जिसके लिए आप लोन ले सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- सुकन्या योजना के माध्यम से मोदी सरकार बेटियों को दे रही 51 लाख रुपये।

Jan Samarth Portal को सरकार द्वारा 10 जून 2022 को ही लॉन्च कर दिया गया था। जिसमे लगभग 12 से अधिक क्रेडिट (Loan) स्कीम दी जाती है। इसको लाने के पीछे का कारण पूँजी के आभाव में अपनी शिक्षा, व्यापार तथा खेती आदि में असमर्थ व्यक्तियों को समस्याओं से निजात दिलाना है।

जन समर्थ पोर्टल के उद्देश्य तथा लाभ

सरकार की इस स्कीम में 4 केटेगरी बनायीं गयी जिसमे Education, Small Business, Agriculture and Livlihood शामिल है। इन्ही 4 श्रेणियों के अन्तर्गत आप बैंक से घर बैठे लोन प्राप्त कर सकते हैं। इसके उद्देश्य तथा लाभ निम्न प्रकार से हो सकते हैं-

1. जन समर्थ (Jan Samarth) योजना के द्वारा अब किसी भी व्यक्ति को खेती करने के लिए आसानी से लोन की पर्पटी हो जाएगी जिसके बाद अच्छी खेती करके व किसान मुनाफा कमा सकता है।

2. खेती के साथ साथ शिक्षा, तथा लघु उद्योग करने के लिए भी आप बैंक से लोन ले सकते हैं। और अपनी शिक्षा को उच्चा शिक्षा में बदल सकते हैं।

3. जन समर्थ पोर्टल के द्वारा जितनी भी सरकार की बैंक से सम्बंधित योजना होगी उसकी जानकारी तुरन्त सभी व्यक्तियों तक पहुंचाई जा सकेगी।

इसे भी पढ़ें- बेटी है अनमोल योजना लेकर राज्य सरकार ने कन्याओं के भविष्य को उज्जवल करने का किया ऐलान।

4. इसके आने से बैंक में घंटो तथा दिनों दिन लाइन में लगने से बचाव होगा तथा आसानी से कुछ स्टेप में ही ऑनलाइन तरीके से आपका लोन आपको मिल जायेगा।

5. जन समर्थ पोर्टल के द्वारा लोन लेना बहुत ही आसान है और यहाँ 125 से अधिक लोन डाटा मौजूद हैं इसलिए आपको लोन मिलने में कोई दिक्कत नहीं होती है।

PM Jan Samarth Portal के सहयोगी बैंक

प्रधानमंत्री के (Unique One-Stop Digital Portal Linking Government Schemes) जन समर्थ पोर्टल से लोन प्राप्त करने के लिए कई बैंकों को सहयोगी बनाया गया है। जिसमे कुछ मुख्य नीचे बताये गए हैं-

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया

आईसीआईसीआई बैंक

एचडीएफसी बैंक

एक्सिस बैंक

पँजाब नेशनल बैंक

यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया

इंडियन बैंक

बैंक ऑफ़ इंडिया

कैनरा बैंक

सेंटल बैंक ऑफ़ इंडिया

बैंक ऑफ़ बड़ौदा

कोटक महिंद्रा बैंक

ऊपर बताये गए सहयोगी बैंको के अतिरिक्त भी अन्य कई बैंक हैं। अतः आपके नजदीकी बैंक पर जाकर पूर्णतः जानकारी लेकर ही इस जन समर्थ पोर्टल (Jan Samarth Portal in Hindi) पर रजिस्ट्रेशन करें।

इसे भी पड़ें- अगर आप पैन से आधार लिंक करने वाले हैं तो हो सकता है फ्रॉड, इससे बचने की पूरी जानकारी।

जन समर्थ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें

Jan Samarth Portal Registration के लिए आपको नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना है इसके बाद आसानी से लोन प्राप्ति के लिए जन समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण कर सकते हैं।

1. सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट https://www.jansamarth.in के होमपेज पर जाना है।

2. इसके बाद आपको लॉगिन और रजिस्ट्रेशन दिखेगा आपको रजिस्ट्रेशन के लिए क्लिक करना होगा।

3. अब आपको लोन की 4 केटेगरी में से अपनी लोन की केटेगरी चुन लेना है। इसके बाद पूछे गए सवालों के जवाब देकर आगे बचें।

4. अब आपको Calculate Eligibility पर क्लिक कर देना है।

5. अब आपके सामने स्क्रीन पर लोन की राशि से सम्बंधित सभी जानकारी दिखने लगेगी। इसके बाद Continue पर क्लिक करें।

6. अब आपको अपनी Personal Details डालनी है और माँगे गए आवश्यक Documents को Upload करना है।  इतनी प्रक्रिया को करते ही आपका रजिस्ट्रेशन जन समर्थ पोर्टल पर हो जायेगा।

हमसे जुड़ने के लिए हमारे सोशल हैंडल को फॉलो करें
टेलीग्रामJoin Us
इंस्टाग्रामFollow Us

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

x