Super TET Vacancy 2023: लाखों पद खाली होने के बावजूद शिक्षक भर्ती निकालने से सरकार ने किया इंकार, सुपर टेट पर आयी बेतुकी प्रतिक्रिया

Super TET Vacancy 2023: लाखों पद खाली होने के बावजूद शिक्षक भर्ती निकालने से सरकार ने किया इंकार, सुपर टेट पर आयी बेतुकी प्रतिक्रिया। उत्तर प्रदेश में पिछले लगभग 5 सालों से लाखों अभ्यर्थी तैयारियों में दिन रात एक किये बैठे हैं किन्तु न ही आयोग और न ही सरकार इनके बारे में सोचने की सोच रही है। आये दिन नए नए बहाने सुनने को मिल रहे हैं। आपको बता दें कुछ समय पहले ही शिक्षा मंत्रायलय द्वारा यह रिपोर्ट जारी की गयी थी कि प्रदेश में कुल 1 लाख 26 हज़ार प्राथमिक शिक्षक के पद खाली हैं।

किन्तु उसके बाद भी आज तक उस विषय पर कोई अपडेट नहीं आया है। जब भी इस विषय पर बात करने के लिए अभ्यर्थी प्रदर्शन करते हैं तो मुद्दे को जल्द हल किया जायेगा तथा आयोग के गठन के बाद समस्या हल हो जाएगी कहके टाल दिया जाता है। प्रदेश में इतने लम्बे समय से प्राथमिक शिक्षक भर्ती नहीं आयी है जिसमे बहुत से ऐसे अभ्यर्थी हैं जोकि Over Age हो चुके हैं। आपको बता दें इस विषय पर अब एक और सूचना निकल कर आ रही है।

छात्र-शिक्षक अनुपात है शिक्षक भर्ती में देरी का कारण (Super TET Vacancy 2023)

जैसा कि आपको उपर्युक्त कथन में बताया गया कि पिछले 5 वर्षों से प्राथमिक शिक्षक भर्ती नहीं आयी है। अब कुछ अंदरूनी सूत्रों के हवाले से पता चला है कि भर्ती न आने का कारण शिक्षक-छात्र अनुपात है। जैसा कि आपको पता होगा कि किसी भी राज्य इ प्राथमिक स्कूलों में प्रति 30 छात्रों पर एक शिक्षक का होना जरूरी है। अतः इस हिसाब से प्रदेश में अनुपात बिलकुल सही चल रहा है।

और यह खबर मिली है कि अनुपात सही होने के नाते भर्ती जारी होने में देरी हो रही है। किन्तु इस सूचना पर आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकी है। आपको बता दें कि कुछ समय पहले यह खबर आयी थी कि नए आयोग के गठन की वजह से भर्ती आने में देरी हो रही है। अगर हम अपना विचार व्यक्त करें तो मेरे हिसाब से भर्ती में देरी का कारण आयोग का गठन ही है।

आपके हिसाब से शिक्षक भर्ती वेकन्सी में देरी का क्या कारण है कमेंट में बताइये। यह भर्ती इस साल आने की कोई भी सम्भावना नहीं दिख रही है। क्योंकि हमने आपको पहले ही अवगत कराया है कि आयोग के गठन के पश्चात सबसे पहले UPTET परीक्षा कराई जाएगी। जिस वजह से इस वर्ष सुपर टेट नोटिफिकेशन देख पाना बेहद मुश्किल है। किन्तु यह हो सकता है की चुनाव के पहले अथवा तुरंत बाद भर्ती देखने को मिल सके। Super TET Vacancy 2023

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

x