UP PET Cut Off 2023: प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा में कॉमन कट ऑफ होगा लागू, आयोग की आधिकारिक अधिसूचना

UP PET Cut Off 2023: प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा में कॉमन कट ऑफ होगा लागू, आयोग द्वारा जल्द ही जारी होगा अधिसूचना। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग UPSSSC द्वारा आयोजित कराई जाने वाली प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा PET की परीक्षा 28 और 29 अक्टूबर को 4 पालियों में सम्पन्न हुई। लेकिन उससे पहले सभी इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक सूचना मिल रही है। जोकि पेट के कट ऑफ को लेकर है। आपको बता दें कि पेट की आगामी परीक्षा के लिए कट ऑफ अंकों को निर्धारित करने की बाते हो रही हैं। जिसके बारे में कुछ सूचना प्राप्त हुई जिसे हमने अपने समक्ष प्रस्तुत किया है।

UP PET Cut Off 2023 Update

PET Exam के लिए अभी तक कोई भी कट ऑफ पहले जारी नहीं किया जाता है। परीक्षा के बाद ही सभी के कट ऑफ अंकों को तैयार किया जाता है। लेकिन इस बार कुछ एक्सपर्ट के अनुसार यह सुनने को मिल रहा है कि हो सकता है कि PET में भी सीटेट तथा यूपीटेट जैसा सिस्टम बना दिया जाये। जिससे अभ्यर्थियों को पहले से ही पता हो कि उन्हें कितने अंक प्राप्त करने जरूरी हैं।

UP PET Common Cut Off 2023

पिछले काफी समय से पेट में आवेदन करने वालों की तरफ से एक अपील की जा रही है जोकि कॉमन कट ऑफ को लागू करने को लेकर है। अभ्यर्थियों का कहना है कि आयोग को पेट परीक्षा के क्वालिफिकेशन के लिए एक निर्धारित अंकों को लागू करना चाहिए जिससे पेट परीक्षा में शामिल होने वालों को यह पता हो की उन्हें परीक्षा में क्वालीफाई करने के लिए कितने अंकों की आवश्यकता होगी।

वैसे अगर देखा जाये तो कॉमन कट ऑफ लागू करना अभ्यर्थियों के लिए अच्छा हो सकता है। क्योंकि तब परीक्षार्थियों के लिए टारगेट निर्धारित होगा। किन्तु इस बिंदु पर आयोग की तरफ से कोई टिप्पणी नहीं की गयी है। लेकिन विशेषज्ञों मानें तो यह सम्भावना है कि आयोग इस बिंदु पर जल्द ही नोटिस जारी करते हुए अपनी बात बताएगा।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

x