BEd CTET Admit Card Cancel: जब से BEd vs BTC मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है तभी से एक न एक खबर बीएड डिग्री धारकों के विपक्ष में सुनाई पड़ रही है। अगर आपको नही पता है तो हम आपको जानकारी दे दें कि 11 अगस्त 2023 को सुप्रीम कोर्ट ने बीएड वालों को प्राथमिक शिक्षक पात्रता से इनकार कर दिया है।
इसे पढ़ें- प्राथमिक शिक्षक की रेस से बाहर हुआ बीएड, NCTE तथा केन्द्र सरकार क्यों हुई नाकाम?
आपको बताते चलें कि सबसे पहले राजस्थान शिक्षा विभाग ने यह कदम उठाया था जिसपर राजस्थान हाई कोर्ट ने मुहर लगाई थी। परंतु NCTE तथा केंद्र सरकार द्वारा इस मुद्दे को सुप्रीम कोर्ट में ले जाया गया जहां पर सुप्रीम कोर्ट ने भी राजस्थान हाई कोर्ट के फैसले को आधार मानते हुए फैसला BTC के पक्ष में सुनाया।
CTET AUGUST 2023 से बाहर हुआ बीएड
अब जब देश के सर्वोच्च न्यायालय ने अपना फैसला सुना दिया है तो लाज़मी सी बात है कि किसी भी प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए बीएड डिग्री धारक आवेदन नहीं कर सकते हैं। लेकिन बात आती है कि सीटीईटी 2023 परीक्षा के लिए आवेदन आमंत्रित किया जा चुका है।
जिसमें बीएड ने भी आवेदन किया है। अब बीएड जोकि प्राथमिक से वंचित हो गया है। अब वह केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा दे पाएगा या नहीं। यह सबसे बड़ा सवाल है। तो आपको बता दें कि इस विषय पर बोर्ड द्वारा अभी कोई सूचना नहीं दी गई है।
इसे भी पढ़ें- 1 लाख 26 हज़ार पदों पर जल्द होगी शिक्षक भर्ती, राज्यसभा में मंत्रालय ने दी जानकारी।
लेकिन बहुत जल्द सुप्रीम कोर्ट के फैसले को मानते हुए CBSE कुछ अपडेट जारी करेगा। परंतु बात करें बीएड वालों के CTET EXAM देने की। तो वे अभ्यर्थी प्राथमिक परीक्षा तो नहीं दे पाएंगे लेकिन Paper 2 की परीक्षा देने के योग्य होंगे।
बीएड वालों के सीटीईटी एडमिट कार्ड पर रोक (BEd CTET Admit Card Cancel)
BEd CTET Admit Card Cancel. दिनांक 11 अगस्त दिन शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने बीएड करने वाले विद्यार्थियों को जोर का झटका देते हुए प्राथमिक शिक्षक भर्ती से बाहर कर दिया है। जिसके बाद से खबर आ रही है कि सीबीएसई ने भी इनका एडमिट कार्ड निरस्त कर दिया है। परंतु आपको बता दें कि जब तक बोर्ड का कोई ऑफिशियल नोटिस नहीं आ जाता तब तक कुछ नही कहा जा सकता। उम्मीद है की केंद्रीय बोर्ड जल्द ही आधिकारिक सूचना देते हुए सभी समस्याओं का हल निकालेगा।