BPSC TRE 2.0 Update: बिहार में दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा के प्रश्नों को लेकर शिक्षा विभाग का आदेश, दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा में होंगे आसान प्रश्न। बिहार में हाल ही में संपन्न हुई प्रथम चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी करते हुए 2 नवंबर को नियुक्ति पत्र बाँट दिया गया है। हालाँकि फ़िलहाल अभी शिक्षकों को उनके स्कूलों का आवंटन नहीं किया गया है।
लेकिन आपको बता दें यह अपडेट उन अभ्यर्थियों के लिए है जो बिहार में दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे हैं। जैसा कि आपको पता होगा पहले चरण में 1.70 लाख भर्तियाँ आयी थीं जिसके बाद जूनियर हाई स्कूल के लिए भी सरकार ने 1.10 भर्तियां जारी करने की घोषणा की थी।
बिहार की आगामी भर्ती को लेकर एक बहुत बड़ा अपडेट यह मिल रहा है जिसमें दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा में प्रश्नों के स्तर को लेकर बात की गयी है। कहा जा रहा है कि इस बार अभ्यर्थियों के अनुकूल प्रश्नों को शामिल किया जायेगा जोकि पिछली भर्ती में नहीं हो सका था। क्या है पूरी खबर चली विस्तार से समझते हैं।
अभ्यर्थी अनुकूल होंगे दूसरे चरण की परीक्षा के प्रश्न (BPSC TRE 2.0 Update)
बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली बिहार में दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती के लिए जाने माने अख़बार दैनिक भास्कर में एक खबर छपी जिसमे बताया गया कि प्रथम चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा में प्रश्नों का स्तर अभ्यर्थियों के मुकाबले उच्च था। अतः आगामी भर्ती में इस बात का ध्यान रखते हुए छात्रों के अनुकूल प्रश्नों को शामिल किया जायेगा।
खबर में यह भी बताया गया है कि विभाग तथा अधिकारीयों के बीच एक बैठक की गयी जिसमें शिक्षा विभाग ने भी 1.70 लाख पदों पर हुई परीक्षा के प्रश्नों पर आपत्ति जताते हुए कहा कि पिछली परीक्षा में प्रश्नों के स्तर उच्च थे। इसलिए आने वाली दूसरे चरण की परीक्षा में इसे अभ्यर्थियों के अनुकूल रखा जाये।
अब देखना होगा कि शिक्षा विभाग के आदेश को मानते हुए BPSC द्वारा किस प्रकार के प्रश्नों को सेट किया जाता है। लेकिन उससे पहले सवाल उठता है कि इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया कब से शुरू होगी। तो जैसा कि हमने आपको पिछले पोस्ट में बताया था की आधिकारिक नोटिस के अनुसार 3 नवंबर तक आवेदन सम्बंधित सूचना जारी हो सकती है। लेकिन अभी तक कोई भी सूचना देखने को नहीं मिली है।