CTET Exam 2024: सीबीएसई ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के कार्यक्रमों में किया बदलाव, आवेदन करने वालों के लिए बड़ा बदलाव

CTET Exam 2024: सीबीएसई ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के कार्यक्रमों में किया बदलाव, आवेदन करने वालों के लिए बड़ा बदलाव। केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के दिसंबर सत्र की परीक्षा को लेकर कार्यक्रमों की घोषणा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई द्वारा पहले ही कर दी गयी थी।

किन्तु इसके बाद आवेदन को देखते हुए बोर्ड ने पुनः कार्यक्रमों में बदलाव करने का फैसला लिया है। दरअसल आपको बताते चलें कि बोर्ड द्वारा सीटेट के लिए आवेदन प्रक्रिया की जो अंतिम तिथि निर्धारित की गयी थी। किन्तु आवेदन की भारी मात्रा होने की वजह से अनीतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया गया था किन्तु अब इसको लेकर पुनः एक अपडेट आ चुकी है।

सीटेट दिसंबर 2023 कार्यक्रमों में बदलाव

केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 के दूसरे चरण की परीक्षा 21 जनवरी 2024 को आयोजित की जाने वाली है। अभी फिलहाल इसके लिए आवेदन प्रक्रिया कार्यरत है। लेकिन आपको बता दें कि आवेदन की अंतिम तिथि 23 नवम्बर थी। किन्तु आवेदन की भारी मात्रा तथा टेक्निकल समस्या को देखते हुए बोर्ड द्वारा आवेदन तिथि बढ़ा दी गयी थी।

पहली बार यह आवेदन की अंतिम तिथि 23 नवंबर से आगे बढ़ाकर 27 नवम्बर कर दी गयी थी। किन्तु इसके बाद भी बहुत से अभ्यर्थियों का आवेदन रुका हुआ था। अभ्यर्थियों की काफी ज्यादा माँग को देखते हुए बोर्ड ने एक बार पुनः अंतिम तिथि को आगे बढ़ाया है। अब सीटेट आवेदन की अंतिम तिथि 27 नवंबर से आगे बढ़कर 1 दिसम्बर कर दी गयी है।

सीटेट अभ्यर्थियों के आवेदन हुए रद्द (CTET Exam 2024)

आपको बता दें कि 27 नवंबर के बाद सीटेट आवेदन का लिंक नहीं खुल रहा था जिससे काफी लोगों का आवेदन लगभग रद्द होते होते बचा क्योंकि अंतिम तिथि ख़त्म होने पर आवेदन प्रक्रिया बंद हो गयी थी। इसके बाद पुनः इसे एक्टिवेट किया गया जिसके बाद अभ्यर्थी अपनी आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण कर पा रहे हैं।

आपको बता दें इससे सम्बंधित एक खबर और वायरल हो रही है जिसमें आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के आवेदन को रद्द किया जा रहा है ऐसा कहा जा रहा है। तो आपको बता देना चाहता हूँ कि यदि आपका आवेदन पूर्ण हो गया है तो आपको डरने की कोई जरूरत नहीं है। क्योंकि आवेदन उनका रद्द किया जा रहा हैं जिन्होंने नियमों के अनुसार आवेदन नहीं किया है।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

x