UP PRT Shikshak Bharti 2023: अगले सप्ताह से शुरू होगा शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन, नए आयोग की जगह इस बोर्ड को मिली जिम्मेदारी

UP PRT Shikshak Bharti 2023: अगले सप्ताह से शुरू होगा शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन, नए आयोग की जगह इस बोर्ड को मिली जिम्मेदारी। यूपी में पिछले 5 वर्षों से शिक्षक भर्ती का आयोजन नहीं किया गया है। इसके पहले जब शिक्षक भर्ती का आयोजन किया गया था तब से लेकर आज तक इसमें काफी बदलाव देखने को मिल रहे हैं।

नयी शिक्षक भर्ती में देरी का क्या कारण था यह तो सभी को पता है। क्योंकि नया आयोग अभी तक बन नहीं पाया है अतः प्राथमिक शिक्षक भर्ती में देरी होती जा रही है। किन्तु आज की खबर ऐसी है जोकि शिक्षक भर्ती का इंतजार करने वालों को खुश कर देगी। अब ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा जल्द ही शिक्षक भर्ती देखने को मिल सकती है।

नए चयन आयोग का मुख्यालय हुआ तय

जहाँ हम आपको आयोग की छोटी छोटी अपडेट से लेकर बड़ी अपडेट को आपतक पहुंचाने में लगे हुए हैं तो वहीं एक से बढ़कर एक अपडेट देखने को मिल रही है। आपको बताने में बेहद ख़ुशी हो रही है क्योंकि नए शिक्षा सेवा चयन आयोग का गठन लगभग पूर्ण हो चुका है। आपको बता दें के लिए मुख्यालय का चयन हो चुका है।

इस नए आयोग के लिए मुख्यालय के तौर पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड, प्रयागराज के परिसर को निर्धारित किया गया है। यहीं से नया आयोग कार्यरत होगा और प्रदेश में रुकी तमाम नियुक्तियों को पूरा करेगा। इससे पहले हमने आपको बताया था कि यूपी कैबिनेट से नियमावली को सहमति मिल चुकी है। जिसके बाद आज का यह अपडेट बहुत महत्त्वपूर्ण है।

अगले एक सप्ताह में शुरू हो सकती है आवेदन प्रक्रिया

नए आयोग के निदेशालय के लिए भवन निर्धारण के बाद हस्तान्तरित करने की प्रक्रिया चालु हो गयी है। इसके साथ अगले एक सप्ताह में नए आयोग में अध्यक्ष तथा 12 सदस्यों के लिए विज्ञापन जारी करते हुए नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होने की भी सूचना मिल सकती है। ऐसे आधिकारिक रूप से कहा गया है। क्योंकि आयोग बहुत जल्द गठित किया जाना है।

विज्ञापन में आये नामों की छँटनी के लिए 21 से 25 दिनों लग सकता है। विज्ञापन जारी होने के करीब 45 दिनों में आयोग के अध्यक्ष तथा सदस्यों की नियुक्ति प्रक्रिया संपन्न करने का प्रयत्न किया जा रहा है। जैसे ही यह प्रक्रिया पूरी जाती है प्रदेश की कई रुकी भर्तियाँ संपन्न कराई जाएँगी। जिसकी शुरुआत बहुत जल्द देखने को मिल सकती है।

सुपर टेट शिक्षक भर्ती से होगा नए आयोग का शुभारंभ

एक खबर के मुताबिक यह सुनने को मिल रहा है कि जैसे ही नया शिक्षा चयन आयोग अस्तित्त्व में आता है। प्रदेश में लम्बित पड़ी शिक्षक भर्ती को सबसे पहले पूर्ण कराया जायेगा। इसके साथ ही कई अशासकीय कॉलेजों में भी करीब 1000 से अधिक असिस्टेंट प्रोफेसर के पद खाली हैं उन्हें भी भरा जायेगा।

आपको बता दें कि पिछले साल से आवेदन के बाद से ही टीजीटी के अभ्यर्थी परीक्षा के लिए बेकरार हैं। किन्तु अब उनका इंतजार बहुत जल्द समाप्त होता दिख रहा है। क्योंकि इसी नए चयन आयोग द्वारा ही TGT PGT परीक्षा भी संपन्न कराई जाएगी। सूत्रों की माने तो धीरे धीरे पदेश के लगभग सभी परीक्षाओं की जिम्मेदारी इसी नए चयन आयोग को दी जाएगी।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

x