CTET July Notification 2024: जुलाई में होने वाली प्रथम चरण की सीटेट परीक्षा का कार्यक्रम घोषित, बीएड अभ्यर्थी भी कर सकेंगे आवेदन

CTET July Notification 2024:  केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 के पहले चरण का आयोजन जुलाई माह में होने वाला है। जिसके लिये सीबीएसई बोर्ड द्वारा सभी तैयारी की जा रही है। सीटेट के पिछले साल के दूसरे चरण की परीक्षा दिसंबर के बजाय जनवरी 2024 में हुई थी। अतः कुछ लोगों में कन्फ़्यूशन है कि वह इस साल की प्रथम चरण की परीक्षा थी।

यदि आप पहली बार इस परीक्षा की तैयारी तथा इसमें शामिल हो रहे रहे हैं तो आपको बता देना चाहता हूँ कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा प्रतिवर्ष 2 बार आयोजित की जाती है। इसका पहला चरण जुलाई माह में तथा दूसरा चरण दिसंबर माह में होता है। इस प्रकार से जुलाई में होने वाली परीक्षा प्रथम चरण की परीक्षा होगी।

सीटेट जुलाई 2024 की आवेदन प्रक्रिया से संबंधित जानकारी

जैसा कि आपको पता है कि यह परीक्षा जुलाई माह में संपन्न होती है अतः इसके लिए आवेदन की शुरुआत बहुत जल्द या यूँ कहें कि मार्च के अंतिम सप्ताह तक होने वाली है। इस बार सीबीएसई द्वारा कुछ पहले आवेदन प्रक्रिया शुरू करने के विचार में हैं ताकि यह परीक्षा समय से करायी जा सके और किसी एनी परीक्षा के साथ यह कॉन्फ़्लिक्ट ना करे।

इसके पीछे बोर्ड का यह भी कारण हो सकता है कि सीटेट में प्रति चरण बढ़ती आवेदनों की संख्या को देखते हुए भी ऐसा निर्णय लिया जा सकता है। अभी इसके लिए कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। किंतु पिछली परीक्षा के रिजल्ट को लेकर हो रहे बवाल के बीच आधिकारिक रिपोर्ट आयी थी जिसमें कहा गया था कि बोर्ड ने परिणाम जारी कर दिया है और अब अगली परीक्षा की तैयारी में जुट गया है।

CBT आधारित परीक्षा पर हो सकती है सहमति

ऑफलाइन माध्यम से हो रहे सीटेट परीक्षा में इस बार कुछ जगहों पर पेपर लक की खबरें सामने आईं जिसके बाद से परीक्षा को पुनः आयोजित करने की माँग होने लगी। हालाँकि सीबीएसई बोर्ड ने इसे इंकार करते हुए आगे की कार्यवाही जारी रखी और सफलतापूर्वक परिणाम घोषित किया। किंतु अबकी बार यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट होता दिख रहा है।

जूनियर के लिए बीएड डिग्रीधारी करें आवेदन

11 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने प्राथमिक के लिए बीएड को अयोग्य घोषित किए जाने के पश्चात सीटेट प्राथमिक में आवेदन करना बीएड अभ्यर्थियों के लिए कोई मतलब की बात नहीं होगी। किंतु जूनियर के लिए आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें इसमें एक पेपर के लिये आवेदन करने पर 1000 रुपये तथा दोनों पेपर में आवेदन करने पर 1200 रुपये का आवेदन शुल्क लगता है। और जैसा कि हमने पिछली पोस्ट में बताया है कि यूपी में जूनियर शिक्षक के लिए 75000 संभावित भर्तियों की योजना बनायी जा रही है। इसलिए सीटेट जूनियर बीएड के लिये और आवश्यक हो जाता है।

1 thought on “CTET July Notification 2024: जुलाई में होने वाली प्रथम चरण की सीटेट परीक्षा का कार्यक्रम घोषित, बीएड अभ्यर्थी भी कर सकेंगे आवेदन”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

x