DMO Full Form in Hindi | डीएमओ का मतलब क्या है? डीएमओ की योग्यता तथा कार्य

यदि आप इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं तो वाकई में आप मेडिकल साइंस में रूचि रखते हैं और अपनी समस्या को दूर करने के प्रयास में रहते हैं। DMO Kya Hai तथा DMO Full Form in Hindi & English से सम्बंधित इस लेख में मैं आपको DMO से सम्बंधित सभी जानकारी देने वाला हूँ।

हमसे जुड़ने के लिए हमारे सोशल हैंडल को फॉलो करें
टेलीग्रामJoin Us
इंस्टाग्रामFollow Us

DMO Kya Hai (What Is DMO In Hindi)

DMO Kya Hai. दोस्तों सबसे पहले तो आपको बताना चाहूँगा कि डीएमओ सिर्फ मेडिकल क्षेत्र में न होकर आज के समय कई जगहों पर मिलते हैं। हालाँकि उनके नाम और कार्य अलग होते हैं परन्तु संक्षिप्त में उन्हें भी डीएमओ ही कहते हैं। यहाँ सभी DMO Full Form को जानेंगे।

DMO Full Form in Hindi & English

डीएमओ आज के समय में कई जगह होते हैं। जैसे हॉस्पिटल में डीएमओ, सरकार में डीएमओ, मेडिकल में डीएमओ, कृषि में डीएमओ, पुलिस में डीएमओ आदि।

इसे भी पढ़ें- BA LLB का पूरा नाम, योग्यता तथा भविष्य में कमाने के तरीके से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी।

DMO Full Form in Medical

मेडिकल के क्षेत्र में कार्यरत DMO का फुल फॉर्म होता है Designated or District Medical Officer. इस पद पर रहने वाले अधिकारी के पास पूरे जिले के मेडिकल सम्बंधित जानकारी रहती है या प्राप्त करने का अधिकारी होता है।

DMO in Medical Qualification

डीएमओ के शैक्षिक योग्यता की बात करें तो मेडिकल के क्षेत्र में MBBS डिग्री की मान्यता सबसे पहले होती है। अतः डीएमओ के लिए MBBS डिग्री तथा कार्यानुभव का होना अनिवार्य है।

इसे भी पढ़ें- बेटी है अनमोल योजना 2023 का लाभ किसे मिलेगा इससे जुड़ी सभी जानकारी।

DMO Full Form In Hospital

मेडिकल के ही लाइन में हॉस्पिटल भी आता है लेकिन कहीं कहीं आपको डीएमओ का फुल फॉर्म सुनने को मिलेगा। डीएमओ इन हॉस्पिटल का फुल फॉर्म होता है Duty Medical Officer. हॉस्पिटल के निर्धारित कार्यों की जाँच तथा अन्य कार्यों के लिए होते हैं।

DMO in Hospital Qualification

डीएमओ इन हॉस्पिटल या अस्पताल में डीएमओ की भूमिका में रहने वाले कर्मचारी का शैक्षिक योग्यता के तौर पर मान्यता प्राप्त एमबीबीएस डिग्री, डबल पोस्ट ग्रेजुएशन (एमसीएच या डीएम के साथ एमडी/एमएस। एमडी / एमएस) प्राप्त करने के बाद दो साल का कार्य अनुभव होना चाहिए।

DMO Full Form In Hindi (FAQ)

मेडिकल क्षेत्र में आने वाले डीएमओ का फुल फॉर्म हमने जान लिया है। लेकिन कुछ अन्य क्षेत्रों में कार्य करने वाले डीएमओ के बारे में भी जानना आवश्यक है। यह जानकारी आपको प्रश्नोत्तर के रूप में मिलेगी।

प्रश्न: What is the Role of DMO in Hospital?

उत्तर: अस्पताल में रहने वाले डीएमओ का काम रोगी की देखभाल सम्बंधित योजना की जांच तथा सुधर करना, अस्पताल की सुविधाओं के लिए बने बजट का सही से इस्तेमाल करना आदि।

प्रश्न: What is DMO Full Form In Agriculture?

उत्तर: कृषि क्षेत्र में डीएमओ का पूरा नाम Domestic Market Obligation होता है।

प्रश्न: What is DMO Full Form In Police?

उत्तर: पुलिस विभाग में कार्यरत डीएमओ का पूरा नाम District Monitoring Officer होता है।

हमसे जुड़ने के लिए हमारे सोशल हैंडल को फॉलो करें
टेलीग्रामJoin Us
इंस्टाग्रामFollow Us

1 thought on “DMO Full Form in Hindi | डीएमओ का मतलब क्या है? डीएमओ की योग्यता तथा कार्य”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

x