Mukhyamantri Gramodyog Rojgar Yojana 2023: बेरोजगारी से छुटकारा दिलाने के लिए योगी सरकार ने निकाली नयी योजना

Mukhyamantri Gramodyog Rojgar Yojana 2023: उत्तर प्रदेश में रहने वाले युवाओं के लिए लिए योगी सरकार ने जिस योजना का सुभारम्भ किया है। वह वाकई में काबिलेतारीफ हो सकती है। यूपी सरकार ने प्रदेश से बेरोजगारी दूर करने के जिस योजना को शुरू किया है उसका नाम है मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना 2023. इसके तहत राज्य में बेरोजगारी की मार झेल रहे युवाओं को रोजगार शुरू करने के लिए सरकार द्वारा 10 लाख रूपए का लोन दिया जायेगा। इस सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए कुछ योग्यताएं निर्धारित की गयी हैं जिसे फुलफिल करने पर ही इस योजना का लाभ मिलेगा।

मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना 2023 का उद्देश्य

प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की जाने वाली इस योजना का लाभ तथा उद्देश्य निम्न प्रकार से निर्धारित किये गए हैं। जैसे अगर देखा जाये तो बहुत से ग्रामीण क्षेत्रों में युवा शिक्षित होने के बाद भी सही दिशा में नहीं जा पाते हैं। ऐसा सही मार्ग दर्शन तथा आर्थिक समस्याओं के कारण हो सकता है।

इसे भी पढ़ें- 2000 के नोटों को लेकर बड़ी अपडेट आयी सामने, इन नियमों के साथ चला सकते हैं पुराने नोट।

अतः राज्य सरकार Mukhyamantri Gramodyog Rojgar Yojana 2023 के तहत ऐसे युवाओं को रोजगार पैदा करने पर जोर दे रही है। ऐसा करने से धीरे धीरे ग्रामीण के लोग भी शहरों जैसे तकनीकी इस्तेमाल से भली भाँति परिचित हो सकेंगे और अन्य लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा करेंगे।

Mukhyamantri Gramodyog Rojgar Yojana 2023 से लाभ

  1. बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार शुरू करने के अवसर पैदा करने के लिए इस योजना को शुरू किया गया है।
  2. राज्य वह युवा जो शिक्षित होने के बाद भी कोई कमाई नहीं कर पा रहा है उसके लिए अधिक फायदेमंद साबित होगी यह योजना।
  3. यदि कोई युवा इस योजना के लिए आवेदन करता है और उसे चयनित किया जाता है तो उसे 10 लाख रुपये तक भुगतान किया जा सकता है। जिससे वह अपना रोजगार शुरू कर सके।
  4. इस योजना का सबसे बड़ा लाभ यह है कि सरकार ने पहले से ही निर्धारित कर दिया है कि आपको कौन सा रोजगार करने पर इस योजना का लाभ मिलेगा। इसलिए आपको कौन सा रोजगार करना है इसके लिए समय नष्ट करने की भी आवश्यकता नहीं है।

इसे भी पढ़ें- सरकारी नौकरी न मिलने से हैं परेशान, तो घर से ये खेती करके कमायें लाखो रुपये।

मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के लिए पात्रता

उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड तथा शासन द्वारा शुरू की जाने वाली इस योजना के लिए निम्न प्रकार की पात्रता वालों को ही इसके योजना के योग्य माना जायेगा-

  1. यूपी ग्रामीण क्षेत्र का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  2. आवेदक की उम्र 18 से 40 के अंदर होनी चाहिए।
  3. आईटीआई तथा पॉलिटेक्निक संस्थानों से प्रशिक्षित युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।
  4. इस योजना के लिए महिलाएं भी पात्र होंगी। यदि वे अपना कोई रोजगार करना चाहती हैं तो आवेदन कर सकती हैं।
  5. आवेदन करने वालों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 8वीं पास होना चाहिए।
  6. इस योजना के तहत लगभग 50 फ़ीसदी आरक्षित उम्मीदवारों को शामिल किया जायेगा। जिन्हे 0% की ब्याज दर पर 10 लाख मिलेंगे तो वही अनारक्षित श्रेणी वालों के लिए 4% ब्याज निर्धारित किया गया है।

आवश्यक दस्तावेज

  1. आधार कार्ड
  2. जाती प्रमाणपत्र
  3. आयु प्रमाणपत्र
  4. शैक्षिक योग्यता प्रमाणपत्र
  5. ग्राम प्रधान द्वारा सत्यापित व्यवसाय की कॉपी
  6. सम्पर्क सूत्र
  7. पासपोर्ट साइज फोटो

आवेदन कैसे करें

यदि आप इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट upkvib.gov.in पर जाना होगा। सबसे पहले आप वहां से इस योजना का आधिकारिक नोटिस पढ़ें। इसके बाद आवेदन फॉर्म भरना शुरू करें। ध्यान रहे आपको सही प्रकार से सभी जानकारी देकर आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने हैं। अन्यथा आपका आवेदन फॉर्म निरस्त कर दिया जायेगा और आपको यह लाभ नहीं मिल सकेगा।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

x