UP RO ARO Cancel 2024

UP RO ARO Cancel 2024: आरओ एआरओ की परीक्षा हुई रद्द, शासन स्तर से शुरू ही जाँच, अगले महीने में होगी परीक्षा

UP RO ARO Cancel 2024: उत्तर प्रदेश में हाल ही में हुए समीक्षा आधिकारिक तथा सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा को योगी सरकार के आदेशानुसार निरस्त कर दिया गया है। आपको बता दें यह पहली बार नहीं है जब यूपी में कोई परीक्षा रद्द हुई हो इससे कुछ ही दिनों पहले ही यूपी पुलिस की परीक्षा भी रद्द कर दी गई थी। और इसके पीछे सिर्फ़ एक ही कारण है परीक्षा का लीक होना।

UP RO ARO Exam Cancel 2024

आपको बता दें उत्तर प्रदेश में हुए इस भर्ती परीक्षा के पहले ही पेपर लीक होने की घटना सुनने में आयी थी। किंतु बिना किसी पुख़्ता सबूत के किसी निर्णय पर पहुँचना मुश्किल काम था। किंतु परीक्षा संपन्न होने के बाद से लखनऊ के एको गार्डन में हज़ारों की संख्या में अभ्यर्थियों द्वारा धरना दिया जाना सफल रहा। धरना दे रहे अभ्यर्थियों की यही माँग थी कि परीक्षा रद्द करवाकर पुनः करवायी जाये।

और अब आज सरकार द्वारा ये परीक्षा रद्द करने का आदेश दे दिया गया है। साथ ही यह कहा गया है कि अराजक तत्त्वों को खोजकर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाये। और इस भर्ती परीक्षा को अगले ६ माह के अंदर जितना जल्दी हो सके नये शीरे से पुनः आयोजित करवायी जाये। ईसीएम कैंसिल होने के बाद सभी अभ्यर्थियों में कुछ हद तक चैन की साँस देखने को मिली है। पेपर कैंसिल होना उन अभ्यर्थियों के लिए भी फ़ायदेमंद हैं जिन्होंने पेपर में बढ़िया प्रदर्शन नहीं किया था।

अब देखना होगा अगले ६ माह के अंदर परीक्षा कराने के मिले आदेश को आयोग द्वारा कब तक सीरियस लिया जाता है और परीक्षा की तैयारियाँ की जाती हैं। किंतु एक बात और समझनी होगी कि किसी भी परीक्षा को आयोजित करने के लिए बोर्ड तथा शासन प्रशासन को बहुत कड़ी मेहनत करनी होती है। और अराजक तत्त्वों की वजह से इन सभी के साथ अभ्यर्थियों की कड़ी मेहनत बेकार साबित हो जाती है। इसलिए जो ऐसी गिरी हुई हरकत करें उनको कड़ी से कड़ी सजा मिले।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.