UP TGT PGT Exam Date 2024: उत्तर प्रदेश में पिछले क़रीब 2 वर्षों से लाखों उम्मीदवार प्रदेश में टीजीटी पीजीटी भारती परीक्षा का इंतज़ार कर रहे हैं। आपको बता दें इसके लिए आवेदन करने वालों में से कई अभ्यर्थी ऐसे भी हैं जिनकी उम्र सीमा योग्यता से अधिक हो चुकी है। किंतु उनके लिए परेशानी की कोई बात नहीं है। आवेदन करने तक की उम्र सीमा को वरीयता दी जाएगी।
किंतु इसके बाद बात करें तो इस भर्ती की परीक्षाओं को लेकर एक बड़ी सूचना प्राप्त हो रही है जोकि आपको देने वाला हूँ। बता दें कि UPSESSB उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित इस भर्ती परीक्षा का आयोजन नये आयोग के माध्यम से किया जाना है। आपको हमने पहले कई पोस्ट के माध्यम से बताया है कि नया आयोग इसी के साथ मर्ज़ होकर बनेगा।
यूपी टीजीटी पीजीटी परीक्षा को लेकर क्या है लेटेस्ट अपडेट (UP TGT PGT Exam Date 2024)
नये आयोग को यूपी नये शिक्षा सेवा चयन आयोग के नाम से संबोधित किया जायेगा। नये आयोग का गठन अभी नहीं हो सका है। क्योंकि अभी आयोग में कर्मचारियों के लिए नियुक्तियों का कार्य जारी है। इसके लिए 15 जनवरी तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे। जिसपर 1 अध्यक्ष तथा 12 सदस्य का चयन किया जायेगा। इस प्रक्रिया में होने वाले विलंब के चलते टीजीटी पीजीटी सहित कई भर्ती परीक्षाओं में विलंब हो रहा है। लेकिन अब यह विलंब समाप्त होने वाला है।
आयोग का कहना है कि जैसे ही यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी तुरंत परीक्षा तिथियों का ऐलान कर दिया जाएगा। इस महीने के अंत तक। तिथियों का ऐलान किया जा सकता है। आपको बताते चलें टीजीटी पीजीटी परीक्षा में शामिल होने वालों की संख्या 13 लाख से अधिक है। अतः सभी लोग परीक्षा का इंतज़ार कर रहे हैं। अब किसी भी समय अध्यक्ष समेत सदस्यों की नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण हो सकती है। जिसके बाद आधिकारिक नोटिस द्वारा आयोग सूचित करेगा। आधिकारिक सूचना अथवा अगली अपडेट मिलने पर आपको तुरंत सूचित किया जाएगा।