UP Exams Paper Leak

यूपीटेट से लेकर पीसीएस तक के पेपर हुए लीक, यूपी में नहीं थम रही अराजक तत्त्वों की करतूत छात्रों के जीवन से हो रहा खिलवाड़। UP Exams Paper Leak

उत्तर प्रदेश जहां जनसंख्या के हिसाब से देखा जाये तो बेरोज़गारी का स्तर थमने का नाम नहीं ले रहा। इसके पीछे का कारण क्या है इसके बारे में किसी को बताने की ज़रूरत तो नहीं है किंतु सरकार द्वारा तथा प्रदेश में कार्यरत आयोगों द्वारा इसके लिए जब तैयारी की जाती है तो कुछ अराजक तत्वों की वजह से परीक्षाएँ सही से नहीं हो पा रही हैं।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में यूपीटेट से लेकर पीसीएस तक के पेपर लीक हो चुके हैं। इसके साथ ही हाल ही में हुए दो परीक्षाओं को भी सरकार द्वारा निरस्त कर दिया गया है। क्योंकि पेपर लीक होने की वजह से अभ्यर्थियों की माँग पर सरकार को यह कदम उठाना ही पड़ा। लेकिन सोचने वाली बात यही है कि आख़िर कब तक ऐसा चलता रहेगा। सरकार से निवेदन है कि इसके लिए कड़े इंतज़ाम किए जाएँ ताकि इस समस्या से छुटकारा पाया जा सके।

टेट से पीसीएस तक के पेपर हुए लीक

आपको बता दें साल 2015 में हुए पीसीएस की परीक्षा में भी लीक होने की खबर के बाद पुनः एक पेपर की परीक्षा आयोजित कराई गई थी। तो वहीं 2021 में हुए उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा को भी लीक पाया गया था जिसके बाद यह परीक्षा भी पुनः आयोजित हुई थी। आपको बता दें यूपीटेट की इस परीक्षा में मैं भी शामिल हुआ था। इस परीक्षा को दुबारा आयोजित किया गया और फिर रिजल्ट जारी किया गया। यूपी टेट की यह अंतिम परीक्षा थी तभी से अभी तक कोई यूपीटेट की परीक्षा आयोजित नहीं हो पायी है।

हाल ही में हुई 17 व 18 फ़रवरी को संपन्न हुई उत्तर प्रदेश में पुलिस भर्ती परीक्षा में भी लीक होने की खबर मिली। जिसके बाद पुख़्ता सबूत मिलने के बाद सरकार द्वारा यह परीक्षा निरस्त करने का निर्देश दिया गया साथ ही इस करतूत में शामिल लोगों को कड़ी से कड़ी सजा देने की बाद भी कही। इसके साथ ही जनवरी में हुए समीक्षा अधिकारी तथा सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा को भी निरस्त कर दिया गया है। इसके लिए सरकार द्वारा लीक होने के सबूत इकट्ठा किए गए जिसके बाद 2 मार्च को इसे निरस्त करके अगले 6 माह में सिपाही तथा आरओ एआरओ परीक्षा पुनः करने के आदेश दिये गये हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.