UP Super TET Latest News: यूपी प्राथमिक शिक्षक भर्ती को लेकर विधानसभा में मचा हँगामा, गुस्से में योगी ने कर दिया बड़ा ऐलान विपक्ष हुआ नाराज। यूपी प्राथमिक शिक्षक भर्ती को लेकर सबका इंतजार बढ़ता जा रहा है। इस भर्ती का इंतजार राज्य सरकार के विपक्ष में बैठी सपा पार्टी में भी देखने को मिली है।
आपको बता दें कि इस समय विधानसभा सत्र चल रहा है जिसमें पक्ष तथा विपक्ष अपने अपने मुद्दे लेकर चर्चा करते हैं। लेकिन हाल ही में विधानसभा में शिक्षक भर्ती को लेकर बड़ा हँगामा देखने को मिला है। जिसमें यूपी के मुख्यमंत्री काफी गुस्से में दिखे और इसी के साथ ही उन्होंने एक बड़ी घोषणा भी कर दी है जिससे अभ्यर्थियों की चिन्ता बढ़ गयी है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधान सभा में किया ऐलान
विधान सभा में रोजगार को लेकर बहसबाजी चल रही थी इतने में विपक्ष से सपा पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शिक्षक भर्ती पर सवाल करते हुए बीते 5 सालों के इंतजार की व्याख्या करते हुए कई सवाल उठाये। जिसपर दोनों पक्षों में लगातार सवाल जवाब चलता रहा किन्तु एक सवाल पर वहाँ का माहौल गरम हो गया।
दरअसल विपक्ष से सवाल किया गया कि तमाम रोजगार तथा शिक्षक भर्ती पर किये गए सवाल के बाद यह देखने को मिला कि पक्ष द्वारा किसी ने भी इस सवाल के जवाब के तौर पर कुछ नहीं कहा। किन्तु योगी आदित्यनाथ के एक बयान से हँगामा शुरू हो गया। क्योंकि योगी ने उम्र सीमा में छूट देने से इंकार करते सरकारी नौकरी को सीमित बताया था।
जल्द ही अस्तित्व में आएगा नया आयोग
शिक्षक भर्ती में हो रही देरी का सबसे बड़ा कारण है नया शिक्षा सेवा चयन आयोग। क्योंकि पहले की सरकार द्वारा कहा जा चूका था कि अब नयी शिक्षक भर्ती तभी आएगी जब नया आयोग गठित हो जायेगा। अतः आपको बता दें कि नए आयोग के गठन की समस्त प्रक्रियाएँ पूर्ण की जा चुकी हैं। इसके लिए मुख्यालय भी निर्धारित किया जा चुका है।
इसकी पूरी जानकारी हमने आपको बता रखी है। अगर आप देखना चाहें तो पढ़ें नए आयोग के गठन सम्बन्धी रिपोर्ट अधिकारियों ने शासन को सौंपी। इसमें हमने आपको पूरी जानकारी विस्तार से देने की कोशिश की है। आपको बता दें कि आयोग के तैयार होने में 30 से 45 दिनों का समय और लग सकता है। इसके बाद नया आयोग अस्तित्व में आ जायेगा। इसके बाद से प्रदेश में रुकी भर्तियों को पूरा कराया जायेगा।