UPSSSC PET Notification 2024: यूपी प्रारंभिक पात्रता परीक्षा 2024 के लिए प्रस्ताव जारी, पेट नोटिफिकेशन को हरी झंडी

UPSSSC PET Notification 2024: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग यूपीएससीसी द्वारा प्रतिवर्ष कई परीक्षाएँ आयोजित करायी जाती हैं। इसी के अंतर्गत होने वाली उत्तर प्रदेश की प्रारंभिक पात्रता परीक्षा PET के लिए वर्ष 2024 को लेकर प्रस्ताव जारी हो चुके हैं। जिसके संबंध में जानकारी प्राप्त हुई है।

आपको बता दें इस परीक्षा के लिए लाखों अभ्यर्थियों को इंतज़ार हमेशा बना रहता है क्योंकि यह परीक्षा मात्र एक वर्ष के लिए ही वैलिड होती है। अर्थात् इस परीक्षा में पास होने वालों को सिर्फ़ एक साल ही मान्यता दी जाती है। अगले साल होने वाले पेट में पुनः पास करके ही मान्यता आगे बढ़ती है।

UPSSSC PET Notification 2024 के संबंध में जानकारी

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा यह परीक्षा प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है। इसमें पास करने वालों को प्रदेश के प्रत्येक वन डे एग्जाम जैसे लेखपाल, ग्राम विकास अधिकारी आदि परीक्षाओं में शामिल होने की योग्यता प्राप्त होती है। इसी के संबंध में इस वर्ष के पेट एग्जाम के लिये आयोग ने प्रस्ताव भेजा है।

बताते चलें आयोग द्वारा शासन स्तर पर प्रस्ताव भेजते हुए सरकार को इससे संबंधित समस्त जानकारी भेज दी है। अब बहुत जल्द ही सरकार द्वारा इस प्रस्ताव को पढ़ने के बाद मंज़ूरी देकर हरी झंडी दी जा सकती है। खबरों के मुताबिक़ इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत बहुत जल्द होते हुए दिख सकती है।

पेट के साथ साथ अन्य परीक्षाओं पर ख़ास नज़र

पेट परीक्षा का आयोजन करने पर आयोग की नज़र तो बनी हुई है किंतु इसके साथ ही आगामी भर्तियों में जैसे लेखपाल, वीडीओ, वन विभाग आदि से संबंधित विभाग की भर्तियों पर भी आयोग तैयारियाँ कर रहा है। जिसके बारे में बहुत जल्द आधिकारिक घोषणा मिल सकती है।

आपको बता दें कि आयोग द्वारा पहले ही आधिकारिक सूचना मिल चुकी है कि यूपी में क़रीब 8 हज़ार से अधिक पदों पर लेखपाल भर्ती जारी की जाएगी। तो वहीं पिछली भर्ती में लेखपाल बने अभ्यर्थियों को अभी तक नियुक्ति पत्र नहीं मिल सका है। इस बारे में पूरी जानकारी आपको आगे के लेख में देने वालें। कि आख़िर नियुक्ति पत्र न देने का क्या कारण है?

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

x